Monday, June 11, 2007

भारत मे क्वालिटी

चलो बात करते है कि भारत मे क्वालिटी का क्या स्तर है । आज के समय में अगर हम देखे तो हर उपभोक्ता कम कीमत पर अच्छे से अच्छा माल खरीदना चाहता है। अब तो वो समय नही रहो कि आप जिस भी वस्तु का उत्पादन करेंगे लोग उसको खरीद ही लेंगे। ये वो समय नही जब लोग सालो साल बजाज स्कूटर के लिए, मारुति कार के लिए , गैस सिलेंडर, टेलीफोन कनेक्शन के लिए इन्तेजार करें । आज तो उपभोक्ता के पास कई रास्ते है।

हर सामान पहले से सस्ता और अच्छा मिल जाता है। चीन ने तो दुनिया को जैसे नींद से उठा दिया है । हर वस्तु इस हद तक सस्ती और अच्छी बना रहे कि पूरा विश्व ही हिल गया है ।

कहॉ है भारत हमारा । कब जागेंगे हम अपनी इस नींद से । शायद देर ना हो जाये। ये ना हो कि पूरी मार्केट को चीन समेट ले और हम अपनी इस गहरी नींद में ही सोये रहे।

जोगो मेरे देश के नागरिको। समय नही है अपने पास अब।

No comments: